पटना. अस्पतालों में मरीजों की बढ़ती तादात को देखते हुए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में अगले माह से 89 डॉक्टर योगदान दे देंगे. अब डॉक्टर के अभाव में मरीजों को इलाज के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. एम्स में डॉक्टरों की बहाली को लेकर एम्स शासकीय निकाय की मुहर लग गई है. अब तक एम्स में 50 डॉक्टर कार्यरत थे. एम्स में डॉक्टरों की कमी को देखते हुए अस्पताल प्रशासन ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को डॉक्टरों की बहाली के लिए आवेदन जारी किया था. जिस पर शासकीय निकाय की ओर से भी स्वीकृति मिल गई.
आपको बता दे कि मंगलवार को निकाय की आयोजित बैठक में यह निर्णय लिया गया. इसके अलावा एम्स में 10 विभागों में पोस्ट ग्रेजुएट की पढ़ाई भी होगी. जिसकी तैयारी अस्पताल प्रशासन ने शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार एम्स में डॉक्टरों की कमी को देखते हुए अस्पताल प्रशासन ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को डॉक्टरों की बहाली के लिए आवेदन जारी किया था. जिस पर शासकीय निकाय की ओर से भी स्वीकृति मिल गई है.
पेट्रोलियम पदार्थ को जीएसटी के दायरे में लाएगी सरकार
बड़े खिलाड़ियों से मेरी तुलना करना ठीक नहीं- आजम
डालें एक नज़र आज की 10 बड़ी ख़बरों पर