31 जनवरी 2020 से 2 फरवरी 2020 के बीच दुबई में खेली गई आठवीं फुजैरा ग्रुप-2 ताइक्वांडो चैंपियनशिप में अंशु दंडोतिया ने अंडर-55 किलोग्राम भारवर्ग में स्वर्ण पदक जीता है. यह पहली बार है जब कोई भारतीय ग्रुप-2 रैकिंग चैंपियनशिप में पहले स्थान पर रहे.
रिपोर्ट्स के अनुसार इस चैंपियनशिप में मध्यप्रदेश राज्य ताइक्वांडो अकादमी के आठ खिलाड़ी शामिल हुए थे. वे सभी तीसरी ईएलएल हसन ताइक्वांडो चैंपियनशिप में भागीदारी के लिए जॉर्डन पहुंच गए है.
आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि चैंपियनशिप में अकादमी के खिलाड़ी गौरव यादव ने अंडर-54 किलोग्राम और आयुशी सिंह ने अंडर-42 किलोग्राम भारवर्ग में कांस्य पदक जीता है. भारतीय टीम में शामिल दिल्ली के खिलाड़ी शौर्य चौरसिया ने रजत, हरियाणा की खिलाड़ी रूदाली बरूआ और सर्विसेस के अक्षय हूडा ने 1-1 कांस्य पदक अपने किया है.
खेल की दुनिया में चीन के कोरोनावायरस का प्रभाव, आखिर कैसे होगा टोक्यो ओलिंपिक ?
न्यूजीलैंड की शानदार जीत के आगे हारी विराट की टीम
इन विवादों ने एस. श्रीसंत का क्रिकेट करियर किया हमेशा के लिए समाप्त