नई दिल्ली: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने लोगों से बीते बुधवार को 9 बजे 9 मिनट पर घर की लाइट बंद कर मोमबत्ती, टॉर्च आदि जलाने के लिए अपील की थी. जी हाँ, वहीं आरजेडी की इस मुहिम को कांग्रेस, सपा का भी समर्थन मिलता हुआ नजर आया. इस दौरान समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मोमबत्ती जलाकर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. इसके अलावा कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने आरजेडी की इस मुहिम के बहाने मोदी सरकार पर हमला बोला.
आज आनेवाले कल के बदलाव का इतिहास लिख दिया
सियासत के आसमान पर रोशनी से इंक़लाब लिख दिया
आज युवाओं ने भाजपा के शासनकाल की उल्टी गिनती की शुरूआत कर दी है. हमने नौजवानों की ख़ातिर मोमबत्तियाँ जलाकर हमेशा की तरह आज भी उनका साथ दिया है और देते रहेंगे.#9Baje9Minute#9बजे9मिनट pic.twitter.com/5HKiK2u2fL
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) September 9, 2020
देश के युवाओं को रोजगार चाहिए।
उनकी रूकी हुई भर्तियों की ज्वाइनिंग, परीक्षाओं की डेट, नई नौकरियों की नोटिफिकेशन, सही भर्ती प्रक्रिया और ज्यादा से ज्यादा नौकरियां चाहिए।
इसके बदले सरकार कोरे भाषण, लाठियां और उपेक्षा देती है।
आखिर कब तक? #9बजे9मिनट
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) September 9, 2020
आप देख सकते हैं बीते कल अखिलेश यादव ने ट्वीट किया कि 'आज आने वाले कल के बदलाव का इतिहास लिख दिया. सियासत के आसमान पर रोशनी से इंकलाब लिख दिया.' वहीं आगे उन्होंने लिखा कि, 'आज युवाओं ने बीजेपी के शासनकाल की उलटी गिनती की शुरूआत कर दी है. हमने नौजवानों की खातिर मोमबत्तियां जलाकर हमेशा की तरह आज भी उनका साथ दिया है और देते रहेंगे.' वैसे इससे पहले अखिलेश ने कहा कि, 'आइए युवाओं व उनके परिवार की बेरोजगारी-बेकारी के इस अंधेरे में हम आज रात 9 बजे, 9 मिनट के लिए बत्तियां बुझाकर क्रांति की मशाल जलाएं, उनकी आवाज में आवाज मिलाएं.'
15 साल अहंकार का प्रहार
युवा हताश और बेरोजगार
पर अब नहीं रहेगा कोई बेरोजगार
क्योंकि बन कर रहेगी युवा सरकार!
युवा की बात
युवाओं का साथ
विकास हाथों हाथ!#BiharBerojgarBadloSarkar pic.twitter.com/dN7c6g4ckQ
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) September 9, 2020
अखिलेश के अलावा प्रियंका गांधी ने भी एक ट्वीट किया. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि 'देश के युवाओं को रोजगार चाहिए. उनकी रुकी हुई भर्तियों की ज्वाइनिंग, परीक्षाओं की डेट, नई नौकरियों की नोटिफिकेशन, सही भर्ती प्रक्रिया और ज्यादा से ज्यादा नौकरियां चाहिए. इसके बदले सरकार कोरे भाषण, लाठियां और उपेक्षा देती है. आखिर कब तक?' वैसे इस दौरान पटना में बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव, तेजप्रताप यादव और पार्टी कार्यकर्ताओं ने लालटेन जलाया. आप जानते ही होंगे कि लालटेन आरजेडी का चुनाव चिह्न भी है.
आज एयरफोर्स को औपचारिक रूप से सौंपे जाएंगे राफेल, अंबाला में होगा भव्य समारोह
उत्तराखंड में कोरोना ने उत्पन्न की भयावह स्थिति, अस्पतालों में आईसीयू बेड हुए फुलहिमालय क्षेत्र के लिए हितकारी सिद्ध हुआ लॉकडाउन, आया शानदार निखार