भारत का केंद्रशासित हिस्सा लद्दाख में कोरोना वायरस से संक्रमित 14 मरीजों में से 9 ठीक हो चुके हैं. शनिवार को एक सीनियर सरकारी अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी है. अब लद्दाख में 14 लोगों को COVID-19 टेस्ट पॉजीटिव आ चुका है जिनमें से 9 लोग अब ठीक हो चुके हैं.
उत्तराखंड में एसपी ने थाना भोजनालयों को बनाया सामुदायिक
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि हेल्थ कमीशनर सेक्रेटरी, रिगजिन संफल ने एक ट्वीट करके कहा कि दो और कोरोना वायरस संक्रमितो का टेस्ट नेगेटिव आया है, जिसके बाद लद्दाख में कुल 9 लोग कोरोना के संक्रमण से ठीक हो चुके हैं. केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में 14 लोगों का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजीटिव आया था जिनमें से 11 लोग लेह से थे जबकि बाकी तीन करगील जिले से हैं.
देशभर में कोरोना से 86 लोगों की मौत, 3000 से अधिक संक्रमित
इसके अलावा 24 मार्च को संक्रमितों में से 2 लोगों की कोरोना वायरस से पूरी तरह ठीक होने की खबर आई थी जबकि शुक्रवार को 4 और लोगों को कोरोना वायरस से छुटकारा मिल गया था. इस बीच, लेह में लद्दाख ऑटोनॉमस हिल डेवलपमेंट काउंसिल (LAHDC) के उपाध्यक्ष, टेरसिंग सैंडुप ने शिक्षा विभाग को छात्रों को नई चीजें सीखने के लिए शेष लॉकडाउन दिनों का उचित उपयोग सुनिश्चित करने के लिए विचारों का पता लगाने का निर्देश दिया है.
लॉकडाउन के कारण यूक्रेन में फंसे उत्तराखंड के पांच मेडिकल के छात्र
दून अस्पताल में कोरोना संदिग्ध जमातियों पर पुलिस प्रशासन ने बढ़ाई सुरक्षा
कोटद्वार से गौचर तक तेल के टैंकर में बैठ कर पहुंचा युवक