चीन के उत्तर पश्चिमी क्षेत्र छिंगहई प्रान्त में बुधवार को भूस्खलन में अब तक करीब नौ लोग दब गए हैं. अधिकारियो ने लोगो के दबे होने की जानकारी दी है. मंगलवार को हुए भूस्खलन में अब तक 20 लोगो की मौत हो चुकी हैं. वही 18 लोग अब भी लापता हैं. सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ की खबर के अनुसार बचावकर्मियों ने तीन लोगो को मलबे से बहार निकाल लिया हैं.
बचावकर्मियों द्वारा निकाले गए तीन लोगो में से दो लोगो खतरे से बहार हैं. वही एक शख्स की हालत अभी नाजुक बताई जा रही है. वही बचे हुए छह लोगो को बहार निकालने के लिए बचाव कार्य अभी भी जारी है.
भूस्खलन की यह घटना तिब्बत के स्वायत्तशासी छिंगहई प्रान्त के गोअलो गांव में हुई हैं. दक्षिण-पश्चिम चीन में मंगलवार को हुए दो अलग-अलग भूस्खलन घटना में अब तक करीब 20 लोगो की मौत हो चुकी हैं. वही 18 लोग अब भी लापता हैं.
चीन के ग्रामीण और पहाड़ी क्षेत्रो में विशेष तौर पर बारिश के मौसम में भूस्खलन की घटना लगातार खतरा बनी रहती हैं.
ब्रिक्स सम्मेलन में होगी भारतीय कूटनीति की परीक्षा