Mothers Day : अपनी माँ के साथ शेयर करें बॉलीवुड के ये गाने जो देंगे सुकून

Mothers Day : अपनी माँ के साथ शेयर करें बॉलीवुड के ये गाने जो देंगे सुकून
Share:

आप सभी जानते ही हैं कि कल यानी 12 मई को मदर्स डे है. जी हाँ, ऐसे में अगर आप अपनी माँ के साथ कुछ स्पेशल करना चाहते है या इस दिन को कुछ खास बनाना चाहते हैं तो अपनी मां के साथ यह गाने जरूर सुनें. जी हाँ, अगर आप अपनी माँ से दूर भी हैं तो उनके साथ ये प्यारे गाने शेयर कर सकते हैं जो उन्हें स्पेशल फील करवाएंगे. तो आइए जानते हैं उन गानों को. 

* आप सभी को याद हो नेहा कक्कड़ की आवाज में 'तू कितनी अच्छी है' गाना, जिसे सुनकर आपके सामने अपने आपकी मां का चेहरा सामने आ जाएगा.

* आप सभी सुन सकते हैं साल 2008 में आई फिल्म 'दसविदानिया' का गाना 'मम्मा' कैलाश खेर की आवाज में जो दिल को छू जाता है.

* वहीं साल 2007 में आई फिल्म 'तारे जमीन पर' का गाना 'मेरी मां' शंकर महादेवन ने गाया है और इस गाने को बार बार सुनने का मन करता है क्योंकि यह बहुत ख़ास है.

* साल 2014 में आई फिल्म 'यारियां' का गाना 'मां' फिल्म से भी ज्यादा हिट साबित हुआ था और इस गाने को सुनने के बाद आंखे सभी की नम हो जाती है. वाकई में यह गाना बहुत प्यारा है और इस गाने को के.के. ने अपनी आवाज से और ज्यादा स्पेशल बना दिया है.

* वहीं साल 2007 में आई फिल्म 'शूटआउट एट लोखंडवाला' का गाना 'सोने दे मां' भी मां पर बनें सबसे भावुक और प्यारे गानों में एक है और इस गाने को आप अपनी माँ के साथ शेयर कर सकते हैं.

* इसी के साथ शाहिद कपूर की फिल्म 'फटा पोस्टर निकला हीरो' का गाना 'जन्म-जन्म' भी इस मदर्स डे पर सुनना ना भूलें क्योंकि यह एक अलग ही फील देता है.

* वहीं फिल्म 'एबीसीडी 2' का गाना 'चुनर' भी पूरी तरह मां को समर्पित किया गया है और यह गाना सभी को पसंदीदा है.

* आपको याद हो गाना 'मां देखी दुनिया जब से' को भी इस मदर्स डे पर सुनना ना भूलें क्योंकि यह भी बहुत ख़ास है.

Mothers day पर माँ के नाम का टैटू बनवा कर दें खास तोहफा

Mothers Day : बच्चों की जासूसी में सबसे आगे होती है माँ, ऐसे रखती पल-पल की खबर

Mothers Day : मम्मी के लिए करना है कुछ खास तो अपनाएं ये टिप्स

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -