लातूर : महाराष्ट्र के लातूर जिले की एक फैक्ट्री में केमिकल का टैंक साफ करते समय जहरीली गैस की चपेट में आने से नौ कर्मियों की मौत होने का मामला सामने आया है.
बताया जा रहा है कि यह घटना कीर्ति ऑयल मिल की है. जहां टैंक की सफाई करते हुए कुछ कर्मचारी जहरीली गैस की वजह से बेहोश हो गए. अधिकारियों ने बताया कि जब ज्यादा देर हो गई तो इसके बाद कुछ अन्य कर्मी उन्हें देखने टैंक के अंदर गए. लेकिन वो भी बाहर नहीं निकल सके. जहरीली गैस के कारण दम घुटने से 9 कर्मियों की मौत हो गई. इस घटना से फेक्ट्री में हड़कम्प मच गया.
गौरतलब है कि जहरीली गैस से दम घुटने का यह पहला मामला नहीं है. कारखानों की लापरवाही से पहले भी कर्मचारी ऐसी दुर्घटना का शिकार हो चुके हैं.फ़िलहाल जहरीली गैस से 9 लोगों की मौत के इस मामले की जांच की जा रही है.
कैमिकल फैक्ट्री में लगी आग, 2 की मौत 7 की हालात नाजुक