नेपाल में बाढ़ और भूस्खलन का प्रकोप जारी, अब तक 90 की मौत

नेपाल में बाढ़ और भूस्खलन का प्रकोप जारी, अब तक 90 की मौत
Share:

काठमांडू: नेपाल में बाढ़ का प्रकोप जारी है. बाढ़ के साथ भूस्खलन ने भी लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. भारत से सटे इस छोटे से तराई मुल्क में अब तक 90 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 29 लोग लापता बताए जा रहे हैं. नेपाल के गृह मंत्रालय के अनुसार, अभी तक 3366 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है. राहत और बचाव का काम पूरी तेजी से चलाया जा रहा है.

गृह मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया है कि लगभग 35,000 लोग इस तबाही से प्रभावित हुए हैं. यहां के निचले क्षेत्रों में लोगों की जिंदगी काफी अधिक प्रभावित हुई है. नेपाल के 77 जिलों में से 20 से ज्यादा बाढ़ और भूस्खलन की चपेट में हैं. आपदा प्रभावित जिलों में बचाव और राहत कार्यों को करने के लिए नेपाल सेना, नेपाल पुलिस और सशस्त्र पुलिस बल को तैनात किया गया है. नदियों में उफान के कारण बांध के टूट जाने और पानी गांवों में घुस आया है और लोगों को प्रभावित स्थानों में हटा दिया गया है.

ऐसे इलाकों में 13,000 से ज्यादा परिवारों को विस्थापित किया गया जहां 3,500 घर पूरी तरह से तबाह हो गए हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, हालांकि कई मुख्य नदियों में पानी का स्तर धीरे-धीरे कम हो रहा है, किन्तु देश के कई क्षेत्रों में वर्षा के जारी रहने से लोगों को सतर्क रहने की चेतावनी दी गई है. नेपाल में आम तौर पर जुलाई और अगस्त में मानसून आ जाता है. इस बार भी ऐसा ही हुआ और जुलाई के शुरुआती सप्ताह में ही बारिश ने बाढ़ और भूस्खलन से हालात बदतर हो गए हैं.

'Howdy Modi': अमेरिका में पीएम मोदी का खास अंदाज़ में स्वागत करेगा भारतीय समुदाय

हाफिज सईद की गिरफ्तारी पर ट्वीट कर बुरे फंसे ट्रंप, विदेश विभाग बोला- तलाशा नहीं, खुलेआम घूम रहा था

कुलभूषण मामला: अदालत के फैसले पर इमरान का ट्वीट, कहा- ICJ का निर्णय सराहनीय

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -