90 फीसदी सस्ता हुआ घर लेने का सपना

90 फीसदी सस्ता हुआ घर लेने का सपना
Share:

नई दिल्ली : हाल ही में रिज़र्व बैंक के द्वारा ब्याज दरों में कटौती की बात सामने आई है और इसके तहत ही होम लोन के साथ ही व्हीकल लोन के सस्ता होने की भी बात सामने आई थी. और अब यह खबर सामने आ रही है कि आपको यदि कोई 30 लाख का मकान खरीदना है तो इसके लिए आपको केवल 3 लाख रूपये ही शुरू में जमा करने होंगे. यानी कि बैंक आपको 27 लाख रूपये तक का लोन प्रदान करेगा. जी हाँ, जानकारी में आपको यह भी बता दे कि रिज़र्व बैंक के द्वारा ये फैसला किया गया है जिसका असर शुक्रवार को देखने को मिला है. विश्लेषकों के साथ ही रेटिंग एजेंसियों, बैंक, रीयल एस्टेट कंपनियों का यह मानना है कि त्यौहारी सीजन नजदीक आ रहा है और इसके साथ ही मार्केट में भी लोन को लेकर लहर देखने को मिल सकती है.

यह माना जा रहा है कि इस दौरान लोन में 18 से लेकर 20 फीसदी तक का इजाफा देखने को मिल सकता है. इसके साथ ही रिज़र्व बैंक का यह भी कहना है कि इस योजना के तहत बैंक के द्वारा मकान की वैल्यू का 90 फीसदी तक फाइनेंस करेंगे. इससे पहले बैंको के द्वारा यह सुविधा केवल 20 लाख रूपये तक के मकानों के लिए ही दी जाती थी. इसके साथ ही आपको यह भी बता दे कि 30 लाख रूपये के मकान पर भी अब तक केवल 24 लाख रूपये का लोन दिया जाता था. गौरतलब है कि इससे पहले 29 सितम्बर को रेपो रेट में आशा फीसदी की कटौती की गई थी जिसके कारण लोन सस्ता हुआ था.

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -