अलेप्पो : सीरिया में आतंकी संगठन आईएस के ठिकानो को खत्म करने के लिये सीरियाई और रूस की वायु सेना द्वारा संयुक्त रूप से हवाई हमले किये जा रहे है। बीते दिन भी रूस के विमानों ने हमले बोलकर 91 लोगों को मौत की नींद सुला दिया।
हालांकि हमले में नागरिक और बच्चों की ही मौत हुई है लेकिन जानकारी मिली है कि हमले में कई आतंकी भी ढेर कर दिये गये है। सीरिया का अलेप्पो विद्रोहियों के कब्जे में है। यहां सीरियाई और रूस की वायु सेना ने विमानों से बम बरसायें। इसके चलते 90 से अधिक लोगों की मौत की खबर है।
इस हमले में मारे गये नागरिकों के परिजनों में रोष देखा जा रहा है। सोशल मीडिया पर वीडियो व तस्वीरों को शेयर किया गया है इनमें हमले के बाद घायल लोगांे को मलबे में दबा हुआ दिखाया गया है। इन तस्वीरों मंे लोगों को शव निकालते हुये देखा जा सकता है। इधर जानकारी मिली है कि संघर्ष विराम के मामले में रूस और अमेरिका के बीच बातचीत बेनतीजा हो गई है। इसके बाद ही सीरिया व रूस ने हवाई हमले करना शुरू किये है।