2017 में सबसे ज्यादा चर्चा बटोर ने में नोकिया 3310 (2017) भी पीछे नहीं रहा है. चाहे स्मार्टफोन यूजर हो या फीचर फ़ोन यूजर नोकिया 3310 ने हर किसी का ध्यान खींचा है. यह भले ही एक फीचर फ़ोन हो लेकिन इसे अपने लक्जरी ट्रीटमेंट जरूर मिल रहे है. नोकिया 3310 के लॉन्चिंग के बाद नोकिया 3310 सुप्रीमो पुतिन वेरिएंट को भी देखा गया था. यह एक लक्जरी फ़ोन था. जिसके बैक में सुप्रीमो पुतिन की छवि देखी जा सकती है. नोकिआ 3310 के लक्जरी वेरिएंट की लिस्ट में यह फीचर फ़ोन को जगह मिली. इस फ़ोन को नोकिया 3310 पुतिन ट्रम से एडिशन कहा गया. इसके अलावा यह नया वेरिएंट यूएस के प्रिसेंडेंट डाउनलोड ट्रम्प ओर रूस के प्रेजिडेंट व्लादिमीर पुतिन की जी20 इंटेरनेशनल फॉर्म के दौरान मुलाकात के सम्मान में बनाया गया था.
नोकिआ 3310 सुप्रीमो पुतिन वेरिएंट फ़ोन को केवियर ने डिजाइन किया गया. इस फ़ोन में शानदार लेदर केसिंग इस नये नोकिया 3310 के बेहद लीडर केसिंग दी गयी है. जिसके साथ इसमें ब्लैक वेलवेट स्ट्रिप्स जो इस ओर भी बेहतर बनती है. इस फ़ोन के रियर पैनल पर नज़र आ रही छवि इसमें ट्रम्प ओर पुतिन की छवि के साथ गोल्ड प्लेटेड सर्कुलर एंब्लेम है. विटी-23 ग्रेड टेम्पेरड़ टाइटेनियम नोकिया 3310 पुतिन-ट्रम्प एडिशन फीचर को विटी-23 ग्रेड टेम्पेरड़ टाइटेनियम से बनाया है. इसमें डामास्क स्टील कटिंग दी गयी है. नोकिया 3310 के इस अवतार की कीमत 1.6 लाख रूपये है.
निचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट और पसंद आने पर शेयर कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के लिये बने रहे एव स्टोरी शेयर करे.
इस फोन में सभी भारतीय भाषाओं के लिए मौजूद है एक अलग ही फीचर
क्या अपने स्मार्टब्रश के बारे में सुना है अगर नहीं तो फिर यह पढ़ लीजिये !
Jio के नये प्लान पर Aircel की मार 348 रूपये में 1 जीबी डाटा हर दिन