Smartron कंपनी पिछले साल ही भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में कदम रखा है. कंपनी के फाउंडर महेश लिंगरेड्डी, रोहित राठी, नरसी पोषम तथा इन्वेस्टर और एम्बेसडर के रूप में है मास्टरब्लास्टर सचिन तेंदुलकर.कंपनी का ऑफिस हैदराबाद में स्थित है.
स्मार्टफोन मार्केट में पिछले साल से शुरुआत करने वाली इस कपनी के दो ही प्रोडक्ट मार्केट में उपलब्ध है. Smartron टी-फ़ोन, स्मार्टरों टी-बुक व टेबलेट है. कंपनी के द्वारा 2017 में अपने दो बड़े स्मार्टफोन को सचिन के सिग्नेचर के साथ लांच कर लोगो का दिल जितने कि कोशिश की है. सचिन तेंदुलकर भी ऐसे पहले भारतीय क्रिकेटर है,
जो ब्रांड एम्बेस्डर होने के साथ साथ एक इन्वेस्टर भी है. अब देखना यह है कि आज लांच हुआ यह स्मार्टफोन कितने लोगो का दिल जित पाता है.
निचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के किये बने रहे एव स्टोरी शेयर करे.
HDFC बैंक टैबलेट लेने पर देगा 3000 रुपए तक का ऑफर
Smartron ने उपहार के साथ लॉन्च किया srt.phone स्मार्टफोन
Uber के नई प्राइवेसी सेटिंग में आने वाले बदलाव !
Uber की नई प्राइवेसी सेटिंग से होगा अकाउंट डिलीट!
अब फोटो अपलोड करने और टैग करने से पहले लेनी होगी इजाज़त
Whats App न्यू फीचर की लिमिटेशन !
कैसे यूज करे WhatsApp के New फीचर को?