प्राचीन समय में बहुत से ऐसे निर्माण हुए है जो आज शोध का विषय बन गए है, आम व्यक्ति इन निर्माणों को देखकर हैरान हो जाता है तथा आर्किटेक्ट इनके निर्माण की कला व बारीकियों का अध्ययन करते है. विश्व में ऐसी बहुत सी धरोहर व धार्मिक स्थल है जो अपने अजीबो गरीब निर्माण से व्यक्तियों को अचंभित कर देती है. ऐसा ही एक मंदिर चीन में स्थित है जो शांझी के हेंग माउन्टेन पर बना है.
जब भी आप इस मंदिर को देखेंगे यह आपको हैरानी में डाल देगा क्योंकि पिछले 1500 वर्षों से यह मंदिर हवा में लटक रहा है. इस मंदिर के निर्माण के पीछे ऐसी मान्यता है की कोई भी प्राकृतिक आपदा जैसे बाड़ तूफ़ान बारिश आदि से यह प्रभावित न हो इसी वजह से इसका निर्माण इस स्थान पर किया गया जिसे हैंगिंग मानैस्ट्री के नाम से जाना जाता है. आइये इस मंदिर के विषय में आगे जानते है.
1. जिन व्यक्तियों को चायनीज आर्किटेक्ट में रूचि है वह इस मंदिर का अध्ययन करने इस स्थान पर जरूर जाते है जो चायनीज आर्किटेक्ट की प्रमुख जगहों में से एक है.
2. इस मंदिर की विशेषता है की यह पिछले 1500 वर्षो से केवल खम्बों के साहारे पहाड़ से लटका हुआ है जिसकी ऊंचाई जमीन से लगभग 75 फिट ऊपर है.
3.इस चायनीज मंदिर में 40 अलग-अलग कमरे है और यह सभी कमरे आपस में एक दूसरे जुड़े हुए है.
4.इस मंदिर के अन्दर बहुत सी प्राचीन मूर्तियाँ रखी हुई है.चीन के डैटोंग क्षेत्र का यह मंदिर पर्यटकों के आकर्षण का मुख्य केंद्र है.
5.इस मंदिर पर पहुंचे का मार्ग लकड़ी व लोहे की सीढ़ियों से निर्मित किया गया है.
इसलिए इस नदी का जल सदा उबलते रहता है
राधा के अंतिम दिनों का ये रहस्य बहुत कम ही लोग जानते है
बैठे-बैठे किया गया ये काम बनाता है आपको अनलकी
जब बच्चा पेट में होता है तो माँ के मन में आती है ये चार बातें