नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी की मुश्किलें ख़त्म होने का नाम हिन्ही ले रही है. बुधवार को AAP विधायक संदीप कुमार सेक्स स्कैंडल में बुरी तरह से फंसे. पार्टी अभी इस झटके ऊबर भी नहीं पाई थी कि अगले दिन गुरुवार को पार्टी को एक और करारा झटका लगा है. अब उत्तरी दिल्ली के आदर्श नगर से विधायक पवन कुमार शर्मा को एक पुराने मामले में 18 महीने की जेल हो गई है.
दरअसल जब दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी है तब से एक के बाद एक विधायक किसी न किसी कारण से विवादों में घिरते जा रहे हैं. पवन शर्मा के खिलाफ साल 2009 से एक स्टील फैक्ट्री में मजदूर की मौत के मामले को लेकर कोर्ट केस चल रहा था. जिसको लेकर दिल्ली की रोहिणी कोर्ट ने पवन कुमार शर्मा को 18 महीने की सजा सुनाई है, हालांकि बाद उन्हें अदालत ने जमानत मिल गई.
गौरतलब है कि स्टील फैक्ट्री में मजदूर को लेकर लापरवाही का मामला दर्ज हुआ था. इस मामले में कोर्ट ने विधायक को 1 लाख का जुर्माना भी लगाया. पिछले 7 सालों से इस मामले की सुनवाई चल रही थी.