जियो के माय एप्प में आये नए फीचर के माध्यम से यूजर काफी सारी जानकारियों को चुटकी बजाते ही जान पायेगे. जियो के माय एप्प में नए फीचर जुड़ा है. My Vouchers - फीचर का इस्तेमाल करने के लिए यूजर को माय जिओ एप्प को ओपन करना होगा. एप्प के मेन्यू बार को ओपन करते हुए पहला ऑप्शन माय वॉचर्स का होगा.
यदि किसी यूजर के द्वारा ऑप्शन नहीं देखा जा रहा है. तो यूजर अपनी एप्प को अपडेट करे. इससे पहले यहाँ माय प्लान का ऑप्शन होता था. जोकि अब दूसरे नंबर पर पहुंच गया है.
* माय वॉचर्स में पहले ऑप्शन व्यू है. जिसका उपयोग यूज़र्स के प्लान की डिटेल को देखने में किया जाता है.
* माय वॉचर्स-बुय - इस दूसरे ऑप्शन में प्लान और ऑफर्स की डिटेल के साथ मिलने वाला डिस्काउंट भी बताया जाता है.
* माय वाउचर- ट्रांसफर- यह तीसरा ऑप्शन ट्रांसफर का दिया हुआ है. जिसके माध्यम से अन्य नंबर पर ट्रांजेक्शन और डिटेल देखी जा सकती है.
*माय वाउचर- रिचार्ज - इस चौथे ऑप्शन से अन्य नंबर पर रिचार्ज और डिटेल के बारे में बारे में जान सकते है.
* माय वाउचर-हिस्ट्री- इस ऑप्शन को चार सब कैटेगरी आल , पर्चसेड, रेडीमेड एव ट्रांसफरेड मौजूद है. इनके माध्यम से यूजर अपने नंबर के बारे में हिस्ट्री जान सकते है.
निचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट और पसंद आने पर शेयर कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के लिये बने रहे एव स्टोरी शेयर करे.
4G डाउनलोडिंग स्पीड में JIO ने अप्रैल महीने में मारी बाजी
कौन है अपलोडिंग स्पीड के मामले में नंबर 1,जाने !
रिलायंस जियो के बाद किस कंपनी की ज्यादा 4जी स्पीड, जाने !
रिलायंस जियो की मई माह में सबसे ज्यादा 4जी स्पीड,जाने !
जियो ने पीछे छोड़ा फेसबुक को भी !