अंकशास्त्र में अंकों का बहुत महत्व होता हैं, वहीं वास्तुशास्त्र के अनुसार हर दिशा का संबंध किसी न किसी ग्रह से होता है. अगर मूलांक(जन्म की तारीख)के अनुसार घर की दिशाों में वास्तु की चीज़ें रखी जाए तो आप आसानी से लाभ प्राप्त कर सकते हैं. ऐसा करने से आपकी किस्त्मत का ताला भी खुल सकता हैं.
जन्म तिथि से मूलांक जानने के लिए आपको अपनी जन्म तारीख को जोड़कर एक संख्या के रूप में लाना होगा. अगर आपकी जन्म तारीख 21 हैं तो आपका मूलांक होगा 2+1= 3, यदि आपकी जन्म तारीख 22 है तो आपका मूलांक होगा 1+9=10,परिणाम दो अंकों में आने पर इन दोनों अंकों को दोबारा आपस में जोड़ दे 1+0=1.
मूलांक 1 : इन जातको के लिए शुभ दिशा पूर्व है इसलिए इस अंक वाले व्यक्ति को पूर्व दिशा में बांसुरी रखनी चाहिए.
मूलांक 2 : इस मूलांक वाले लोगों को उत्तर-पश्चिम दिशा में सफेद रंग का कोई शो पीस रखना चाहिए आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होती हैं.
मूलांक 3 : मूलांक-3 वाले जातकों को उत्तर-पूर्व दिशा में रुद्राक्ष रखना चाहिए,इससे शुभ फल प्राप्त होते हैं.
मूलांक 4 : इस मूलांक वाले लोगों को दक्षिण-पश्चिम दिशा में कांच की कोई वस्तु रखनी चाहिए.
मूलांक 5 : जिनका मूलांक 5 हो,वो अपने घर की उत्तर दिशा में लक्ष्मी या कुबेरजी की मूर्ति लगाएं.
मूलांक 6 : मूलांक-3 वाले जातकों को दक्षिण-पूर्व दिशा में मोर पंख रखना चाहिए.
मूलांक 7 : इस मूलांक वाले लोगों को उत्तर-पूर्व दिशा में रुद्राक्ष रखना चाहिए.
मूलांक 8 : जिन लोगों का मूलांक 8 हो वे अपने घर की पश्चिम दिशा में काले रंग का क्रिस्टल रखें.
मूलांक 9 : जिन जातकों का मूलांक 9 होता हैं उनको अपने घर की दक्षिण दिशा में पिरामिड रखना चाहिए.
मई का पहला सप्ताह इन राशियों के लिए है शुभ
घर के बाहर मौजूद है ये चीज तो समझ लें सर्वनाश निश्चित है
VIDEO: भगवान हनुमान की पूजा से होते ये फायदे...