देश में एक तरफ नाबालिगों और महिलाओ पर दिन-प्रतिदिन शोषण और अत्याचार हो रहे है, तो वही दूसरी ओर पुलिस भी इन मामलो में पीछे नहीं है. मध्यप्रदेश के भोपाल शहर में एक महिला कांस्टेबल ने एडिशनल एसपी पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए है. पीड़िता ने एडीजी कार्यालय में इस मामले की शिकायत की तो उसे निलंबित करने की धमकी दी गई, जिसके बाद अब एडिशनल एसपी के खिलाफ धारा 354 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
उल्लेखनीय है कि भोपाल में महिला कांस्टेबल ने शिकायत दर्ज करवाई कि एडिशनल एसपी राजेंद्र वर्मा करीब तीन माह से उसका यौन उत्पीड़न कर रहे हैं. दिन-प्रतिदिन उनकी हरकतें बढ़ती ही जा रही थीं. पीड़िता ने इस मामले की शिकायत सबूत के साथ एडीजी कार्यालय में की है और उसने बताया कि उसे निलंबित करने की धमकी दी गयी है. महिला के पास सबूत के तौर पर वीडियो और ऑडियो क्लिप है.
बता दे कि पीड़िता पहले एडिशनल एसपी के खिलाफ महिला सेल में भी शिकायत दर्ज करा चुकी है, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई है. फ़िलहाल पुलिस ने महिला कांस्टेबल की शिकायत दर्ज कर ली है और जांच शुरू कर दी है.
बोरे में बंद महिला का शव बरामद
साढ़े चार साल के बच्चे ने किया रेप
चेन्नईः यूनिवर्सिटी में छात्रा की सुसाइड के बाद भड़की हिंसा