इंदौर : अभी तक हम सभी डेयरी उत्पादों में साँची को सबसे उत्तम और बिना मिलावटी समझ कर अंधाधुंध प्रयोग करते थे, लेकिन यह खबर पढ़कर आप सभी का भी विश्वास साँची से उठ जायेगा. जी हाँ एक सनसनीखेज़ घटनाक्रम ने लोगों को यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि आखिर इतनी विश्वास पात्र कम्पनी ऐसा कैसे कर सकती है.
दरअसल मामला यह है कि साँची दूध में मिलावट करने वाले एक गिरोह का पुलिस ने बड़ी कारवाही करते हुए पर्दाफाश कर दिया. यह गिरोह साँची के टैंकर से दूध निकाल कर उसमे मिलावटी दूध भर देते थे और निकाला हुआ दूध बाजार में जा कर बेच देते थे. पुलिस ने क्षिप्रा थाना क्षेत्र स्थित सेंटर पॉइंट चौराहा के नज़दीक एक गोडाउन में दबिश दे कर, दूध में मिलावट करने वाले 7 आरोपियों को धर दबोचा. यह गिरोह साँची के दूध में मिलावट करता था.
इस गिरोह द्वारा रोज़ तकरीबन 1 से डेढ़ हज़ार लीटर दूध निकाला जाता था और मिलावट की जाती थी. फिर मिलावट वाला दूध जिसमे कैमिकल्स होते थे उसे वापस टैंकर में डाल कर उसे सील बंद कर के साँची के प्लांट भेजा जाता था. पुलिस ने आरोपियों के पास से दूध बनाने वाला केमिकल भी भारी मात्रा में जब्त किया है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज रॉय ने जानकारी दी की आरोपियों द्वारा अभी तक हज़ारों लीटर दूध चुराया जा चुका है. और नकली दूध मिलकर लोगों की जान के साथ खिलवाड़ किया जाता है. रॉय ने यह भी कहा कि पुलिस को इस बात का शक है कि इस गिरोह के साथ इंदौर स्थित साँची के संयंत्र के कुछ लोग भी मिले हुए हैं, हालांकि अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है.
लालू के खिलाफ एक और मामला दर्ज