टेलिकॉम में धमाल मचाने के बाद अब रिलायंस जियो DTH सेवा, लैपटॉप, ब्रॉडबैंड में भी अपना कदम बढ़ाने में लग चूका है. कई दिनों से खबरे आ रही थी कि जियो जल्द ही ब्रॉडबैंड सर्विस शुरू कर सकता है. जिसकी टेस्टिंग शुरू हो चुकी है. वही अब खबर मिली है कि जियो अपने ब्रॉडबैंड सर्विस को प्रीव्यू ऑफर के साथ मार्केट में उतारेगी. इसमें सस्ते दर पर ग्राहकों को हाई-स्पीड 4G इंटरनेट मिलेगा.
बताते चले रिलायंस जियो अपने इस प्रीव्यू ऑफर में उपभोक्ताओं को 3 महीने तक 100एमबीपीएस स्पीड के साथ 100GB 4G इंटरेनट देगा, वही अगर 100 जीबी डाटा खत्म हो जाता है तो ऐसे में इंटरनेट की स्पीड 1एमबीपीएस हो जाएगी.
बता दे आपको इसके लिए उपभोक्तओ को कुछ रिफंडेबल राशि जमा करनी होगी, हालांकि 90 दिनों तक यह फ्री होगा. लेकिन कनेक्शन लेने पर इंस्टॉलेशन चार्ज के रूप में उपभोक्ताओं से 4,500 रुपये जमा करवाए जाएंगे. जोकि कनेक्शन कटवाने पर उन्हें वापस कर दिया जाएगा.
xiaomi रेडमी 4 मिलेगा अमेज़न इंडिया पर !
Xiaomi के रेडमी 4 स्मार्टफोन के फीचर्स !
चीनी कंपनी Xiaomi का रेडमी 4 प्राइम भारत में लांच होने वाला है, लेकिन