सेंचुरियन : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट्स पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम ने बेहद सधी हुई शुरुआत की है. खबर लिखे जानें तक अफ्रीका का स्कोर 36 .3 ओवर में 101 /1 रन हो गया है. एल्गर को रविचंद्रन अश्विन ने मुरली विजय के हाथो झिलवा कर भारत को राहत दी. दूसरे सेशन का खेल फ़िलहाल जारी है. आज सुबह साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और टीम इंडिया को गेंदबाजी दी.
भारतीय टीम में तीन बदलाव हुए हैं. शिखर धवन, ऋद्धिमान साहा और भुवनेश्वर कुमार की जगह लोकेश राहुल, पार्थिव पटेल और ईशांत शर्मा को मौका मिला है. अजिंक्य रहाणे को एक बार प्लेइंग एलेवन में जगह नहीं दी गईं . वहीं अफ्रीकी टीम में चोटिल होकर सीरीज से बाहर हुए डेल स्टेन की जगह लुंगी नगीदी को डेब्यू का मौका मिला है.
अफ्रीका से ठोस शुरुआत कर भारत की मुश्किलें बड़ा दी है. बता दें कि केपटाउन के न्यूलैंड्स क्रिकटे मैदान पर खेले गए पहले टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 72 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की थी. अगर भारत को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हार से बचना है, तो उसे सेंचुरियन के टेस्ट को हर हाल में जीतना ही होगा.
सेंचुरियन टेस्ट: टॉस जीत कर अफ्रीका 12 / 0
श्रीलंका के उपकप्तान बने सुरंगा लकमल
सीरीज हारी लेकिन शर्मनाक रिकॉर्ड बनाने से बची पाकिस्तान