अफ्रीकी मुक्केबाज ने दी विजेंदर को धमकी

अफ्रीकी मुक्केबाज ने दी विजेंदर को धमकी
Share:

भारतीय मुक्केबाज विजेंदर सिंह और अफ्रीकी चैंपियन एर्नेस्ट एमुजु के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह इंडोर स्टेडियम में 23 दिसंबर को मुकाबला होने वाला है. इस मुकाबले के लिए एर्नेस्ट एमुजु ने विजेंदर सिंह को धमकाते हुए कहा कि वह भारतीय रिंग में उनके हाथ पैर तोड़ देंगे.

उल्लेखनीय है कि इस मुकाबले में अभी करीब एक सप्ताह बाकि है, इस मुकाबले के पहले ही अफ्रीकी मुक्केबाज ने विजेंदर को धमकी देना शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा कि वह घरेलू दर्शकों के सामने भारतीय खिलाड़ी के हाथ पैर तोड़ देंगे. विजेंदर के साथ मुकाबले के लिए उन्होंने कहा कि ''मैं आठ से 10 घंटे तक तैयारी में लगा हूं. मैंने विजेंदर के बारे में अधिक नहीं सुना है और उन्हें उनके ही मैदान पर पीटना मेरे लिए बढिय़ा अनुभव रहेगा. मैं बहुत अनुभवी फाइटर हूं और विजेंदर से बेहतर जानता हूं. उन्होंने मुझसे कभी नहीं खेला है और उन्हें इस बात का अहसास तभी होगा जब वह रिंग में उतरेंगे. मैं जानता हूं कि उन्होंने ओलंपिक पदक जीता है लेकिन अफ्रीका में मेरे पास कई पदक हैं और मेरे पास 25 बाउट का अनुभव भी है.''

बता दे कि घाना के मुक्केबाज एर्नेस्ट ने अभी तक 25 मुकाबले खेले है जिसमे से उन्होंने 21 नॉकआउट किए हैं और दो हारे हैं.

 

लोन तक नहीं चुका पा रहा बॉक्सिंग चैंपियन

विजेंदर को मेरे जैसा कड़ा प्रतिद्वंद्वी नहीं मिला है- अर्नस्ट अमुजु

मुक्केबाजों को अनोखा इनाम

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -