ट्राई की हालही में आयी रिपोर्ट के मुताबिक 4 जी इंटरनेट की स्पीड का खुलासा हुआ. जिसमे रिलायंस जियो की मई माह में सबसे ज्यादा स्पीड का कीर्तिमान स्थापित किया. इसके अलावा नंबर 2 पर स्पीड 13.709 एमबीपीएस रही. जिससे आईडिया सेल्युलर का नंबर 2 पर आता है. इसके अलावा अन्य नंबर एयरटेल और वोडाफ़ोन के कहते में क्रमश: 13.387 और 10.153 एमबीपीएस की स्पीड दर्ज की गयी.
सूत्रों की माने तो यह लगातार चौथा महीना है. जब इस सूची में जियो सबसे ऊपर बनी रही है. आपको बता दे हालही में वोडाफ़ोन और आईडिया सेल्युलर से विलन का एलान किया गया था . इसके बाद यह भारत देश का सबसे बड़ा नेटवर्क बन गया. अब जरा थोड़ा पीछे जाया जाये तो सबसे ज्यादा 4 जी स्पीड का दवा करने वाला एयरटेल विज्ञापन गलत लगता है. इस सभी आकड़ो को ट्राई की रिपोर्ट के आधार पर बताया जा रहा है.
निचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट और पसंद आने पर शेयर कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के लिये बने रहे एव स्टोरी शेयर करे.
GSLV MK 3D1 सबसे भारी रॉकेट से जुडी कुछ बातें
ISRO देश के बड़े भारी रॉकेट के प्रक्षेपण में चंद घंटे बाकी
सैमसंग गैलेक्सी J5 के फुल स्पेसिफिकेशन
सैमसंग गैलेक्सी के जे सीरीज के नए अवतार का डिजाइन