नई दिल्ली: आईपीएल के नोवे सीजन में आरसीबी ने रविवार हुए मैच में दिल्ली को हराकर प्लेऑफ में प्रवेश किया। कप्तान विराट कोहली बेहतरीन फॉर्म में है और उनका बल्ला रनों का अंबार खड़ा करता जा रहा है। कोहली ने इस सीजन में कई रिकॉर्ड तोड़े और अपने नाम दर्ज किए, लेकिन कोहली का एक्शन अभी और है।
विराट कोहली ने इस सीजन में 14 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 919 रन बना डाले है। कोहली आईपीएल में 1000 रन पूरे करने से महज 81 रनों की जरुरत है। वे 81 रन और बनाने के साथ ही किसी भी टी-20 टूर्नामेंट के एक संस्करण में 1000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन जाएंगे।
यह आईपीएल इतिहास में पहली बार होगा जिसमें किसी खिलाड़ी ने एक ही सीजन में 1000 रन ठोके हों। इससे पहले विराट कोहली ने क्रिस गेल और माइक हसी द्वारा किसी टी-20 लीग के एक संस्करण में सबसे ज्यादा रन बनाने (733-733) का रिकॉर्ड तोड़ा था। गेल और हसी ने आईपीएल के 2012 और 2013 में यह उपलब्धि हासिल की थी।