दुनिया में बहुत से लोग धार्मिक प्रवृति के है इन लोगो के घर में मंदिर या पूजा करने का अलग स्थान होता है और सभी लोग प्रति दिन उस मंदिर या पूजा स्थल पर अपने ईष्ट देव की पूजा करते है किन्तु क्या आप जानते है की घर के मंदिर में यदि आप कुछ बातों का ध्यान रखेंगे तो इससे आपको आपकी पूजा का सम्पूर्ण फल प्राप्त होगा. जी हाँ तो यहाँ पर हम आपको इसी विषय से संबधित कच जानकारी से अवगत करा रहे है.
1.यदि आपको अपने ईष्ट देव की पूजा करने का सम्पूर्ण फल नहीं मिल रहा है और आपके जीवन में कोई सुधार नहीं आ रहा है तो सबसे पहले आप अपने घर के मंदिर की दिशा देख ले की आपका मंदिर किस दिशा में है.आपका मंदिर हमेशा ईशान कोण की पूर्व –उत्तर दिशा में होना चाहिए.
2.आप अपने घर के मंदिर को घर में बने शोचालय या रसोईघर से दूर रखें अन्यथा इससे आपको अपनी पूजा का उचित फल प्राप्त नहीं होता.
3.आप अपने घर के मंदिर में एक ही देवी या देवता की एक से अधिक मूर्ति न रखें और याद रखें की मूर्ति ज्यादा बड़ी नहीं होना चाहिए अगर आप अपने घर के मंदिर में शिवलिंग रखना चाहते है तो याद रहे की वह शिवलिंग केवल एक या दो इंच से ज्यादा बड़ा नहीं होना चाहिए.
4.यदि आपके घर के मंदिर में कई देवी देवता की मूर्ति रखी है तो याद रहे की ये मूर्तियां आपस में एक दुसरे से सटी हुई न हो तथा इनके बीच में कुछ अंतर अवश्य हो.अन्यथा इससे आपको धन हानि,तथा शाररिक और मानसिक कष्ट भी उठाना पड़ सकता है.
5.आपको आपके मंदिर में खंडित हो चुकी मूर्तियों को हटा देना चाहिए और इन मूर्तियों को किसी नदी में प्रवाहित कर देना चाहिए.
मानसिक तनाव दूर करने का सबसे आसान तरीका आप भी जान लें
जीवन में सफलता दिलाने के लिए इन रंगों का होता है विशेष महत्व
इन चीजों का घर में होना पॉजिटिव एनर्जी को करता है इन्वाइट
इन लोगो से रहना थोड़ा बच के क्योंकि ये होते है धोकेबाज़