आज के युग में व्यक्ति इतना व्यस्त हो गया हे की उसके पास खुद के लिए भी समय नहीं है अपनी जरुरत को पूरा करने की होड़ में वह यह भी भूल गया हे की उसका जीवन अवसाद का शिकार हो गया है इन सभी कारणों से उसके जीवन में कई प्रकार के तनाव उत्पन्न हो गए है जिसके कारण वह डिप्रेशन का शिकार होता जा रहा है यदि आप अपने घर में कुछ बदलाव कर सकते है तो आप अपने जीवन में डिप्रेशन को कम कर सकते है तो आइये बात करते है इन्ही कुछ छोटे –छोटे बदलाव के बारे में.
फेंगशुई के अनुसार अप्पके घर नकारात्मक ऊर्जा दूर रहना चाहिए और सकारात्मक ऊर्जा का आपके घर में वाश होना चाहिए जिससे आपका मन शांत रहता है और दिमाग संतुलित.आपके घर में निष्क्रियता उत्पन्न करने वाले चित्र जेसे वीरान दिखने वाले चित्र,सूखे तालाब या नदी,उजड़े हुए घर या खंडहर, आदि की तस्वीर नहीं होनी चाहिए इन सब से मन अशांत रहता है यदि आपके घर में किसी बच्चो की तस्वीर है तो उसे पूर्व या उत्तर दिशा में लगाना चाहिए.
फेंगशुई की माने तो आप अपने घर में हाथी,घोडा,कछुआ,बाघ,की छोटी प्रतिमा घर में लगा सकते है जिससे आप के घर में सम्पनता की उत्पत्ति होती है और सोने के सिक्को से भरा जहाज भी आपके घर में सम्पन्नता लाता है याद रखे की इस जहाज का मुख दरवाजे की तरफ न करे आप अपने पूर्वजो के चित्र को दक्षिण दिशा की तरफ लगाये और उसे मंदिर में न रखे.
आपकी प्यास ही नहीं जीवन की परेशानी को भी हल करता है पानी
भूल से भी शाम को ये काम न करें नही तो होगी धन कि कमी
इस आसान तरीके से आप भी जान सकते है अपना भविष्य
ये छोटा सा काम करेगा जीवन से हर समस्या क्या समाधान