एयरपोर्ट पर यात्रियों से जांच पड़ताल के दौरान कर्मचारियों द्वारा दुर्व्यवहार की घटनाएँ तो अक्सर देखने को मिलती है, लेकिन इस बार एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें एक यात्री ने फ्लाइट में दो एयर होस्टेस से छेड़छाड़ की.. आरोपी यात्री पेशे से एक इंजिनियर है और यात्रा के दौरान फ्लाइट में वह नशे में था. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है.
उल्लेखनीय है कि मुंबई से नागपुर जा रही लो कॉस्ट कैरियर जेट एयरवेज की फ्लाइट में एक यात्री ने दो एयर होस्टेसस के साथ छेड़छाड़ की थी, जिसके बाद एयर होस्टेसस ने फ्लाइट कैप्टन से सीट नंबर 41-ई के यात्री की लिखित में शिकायत की थी. आरोपी एक इंजीनियर है जो मध्य प्रदेश के बालाघाट का रहने वाला है और यात्रा के दौरान वह नशे में था.
बता दे कि कैप्टन गोपाल सिंह ने एयर होस्टेसस की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए सीआईएसएफ को घटना की जानकारी दी और आरोपी को सौंप दिया. आरोपी पर आईपीसी की धारा 354 के तहत मामला दर्ज किया गया है. रविवार को आरोपी के खिलाफ कोर्ट में पेशी होगी.
अब एयरपोर्ट पर सामान के साथ आपका भी वेट मापा जायेगा
जेट एयरवेज की फ्लाइट में मच्छरों की बाईट
पीवी सिंधु से इंडिगो एयरलाइन के कर्मचारी ने किया दुर्व्यवहार