भारतीय दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो अपने ग्रहोंको को रुझाने के लिए आये दिन नए नए ऑफर लेकर आ रही है, वही अब इस दौड़ में भारतीय एयरटेल दूरसंचार कंपनी भी शामिल हो गई है. कंपनी ने हालही में माइक्रोमैक्स के साथ करार कर लिया है. जिसमे अब कंपनी माइक्रोमैक्स का फ़ोन लेने पर अनलिमिटेड 4जी डाटा फ्री देगी.
बताते चले यह ऑफर हर माइक्रोमैक्स फ़ोन पर नहीं है यह ऑफर सिर्फ माइक्रोमैक्स कैनवास-2 पर ही है. जिसे खरीदने वाले ग्राहकों को एयरटेल एक साल के लिए अनलिमिटेड 4जी डाटा देगी. मीडिया रिपोर्टर्स के अनुसार, इस संबंध में दोनों के बीच करार हो चुका है. साथ ही माइक्रोमैक्स इस संबंध में ट्वीट भी कर चुकी है.
वही माइक्रोमैक्स के मार्केटिंग मैनेजर सुभाजीत सेन ने पिछले दिनों कहा था कि, माइक्रोमैक्स कैनवास 2 लेने पर एयरटेल से एक साल तक की एयरटेल कॉलिंग और अनलिमिटेड डाटा की सुविधा मिलेगी. इस सुविधा का लाभ एयरटेल के मौजूदा और नए दोनों ग्राहकों उठा सकेंगे.
150 देशो में साइबर हमला 200,000 ज़्यादा प्रभावित
18 मई से भारत में बिकेगा Nokia 3310, जानिए इसकी कीमत
क्या 5 मिनट में होगा स्मार्टफोन चार्ज ?