भारतीय टेलीकॉम सेक्टर में रिलायंस जियो के आने के बाद से पर्तिस्पर्धा काफी बढ़ गई है. इन दिनों दूरसंचार कंपनियों के बीच ग्राहकों को रिझाने के लिए आकर्षक इंटरनेट पैक्स पेश करने की होड़ सी मची हुई है. इसी क्रम में देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने अपने यूजर्स के लिए एक और आकर्षक ऑफर पेश किया है. अभी हाल ही में रिलायंस जियो ने अपना 52 रुपए वाला नया प्लान पेश किया था.
वहीं सरकारी दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल ने भी अपना 79 रूपए का प्लान पेश किया था लेकिन अब एयरटेल ने अपना नया प्लान केवल 59 रुपए की कीमत पर पेश किया है. एयरटेल के इस प्लान का सीधा मुकाबला जियो के 52 रुपए वाले प्लान से होगा. आपको बता दें कि एयरटेल 59 रुपए वाले इस प्लान के तहत सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और रोमिंग की सुविधा ऑफर कर रहा है.
इस प्लान की वैलेडिटी 27 दिनों की राखी गई है. इतना ही नहीं इस प्लान के तहत यूजर्स को हर रोज 100 मैसेज भी मुफ्त दिए जा रहे है. बात रही डाटा की तो इस प्लान के तहत यूजर्स को 500MB मुफ्त डाटा का भी लाभ दिया जा रहा है.
CES 2018 के आखिरी दिन पेश हुआ ये दमदार प्रोडक्ट्स
एक बार फिर स्लो होने लगे आईफोन
शिकारियों को धोखा देने में माहिर है ये हिरण