अल्काटेल कंपनी के द्वारा एक नया फ़ोन अमेरिका में लांच किया है. यह कोई स्मार्टफोन नहीं है बल्कि एक 4G LTE सपोर्ट के साथ आने वाला फ़ोन और सबसे बढ़िया बात यह है कि कंपनी कंपनी के द्वारा इस स्मार्टफोन को अमेरिकी मार्केट में 3 डॉलर यानि 194 रूपये भारतीय मुद्रा के डाउन पेमेंट और 194 रुपये (3 डॉलर ) 24 महीने की क़िस्त पर उपलब्ध करवा रही है.
यह योजना अमेरिका की कंपनी टी- मोबाइल से खरीद पायेगे. कंपनी ने अपने इस फ़ोन को एक फ्लिप फ़ोन की तरह डिजाइन किया गया है. वैसे आपको एक रोचक बात भी बता दे दुनिया ज्यादातर बड़े अमीरो के पास एक फ्लिप फ़ोन जरूर देख पायेगे जो सस्ता और फ्लिप टाइप का होता है. खेर अल्काटेल गो फ्लिप फ़ोन में फ़ोन के रियर पर एक कैमरा दिया हुआ है. उसके साथ ही इस फ़ोन के रियर पर ब्रांड लोगो भी देखा जा सकता है. इस स्मार्टफोन में ईमेल, वेब सर्फिंग जैसी काफी सारी सुविधाएं मौजूद है.
निचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के किये बने रहे व स्टोरी शेयर करे.
फेसबुक पर अब नहीं आयेगी ट्रैंडिंग स्टोरीज ढूढ़ने में दिक्कत !
xiaomi ने अपना नया स्मार्टफोन 16 मेगापिक्सल एव 4 जीबी रैम के साथ पेश किया
Xiaomi ने मी मैक्स के अपग्रेड वर्जन को पेश किया !
Xiaomi के इस स्मार्टफोन ने 30 लाख यूनिट के रिकॉर्ड को छूआ !