चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी अलकाटेल स्मार्टफोन मार्केट में जल्द ही अपने नए स्मार्टफोन idol 5 के साथ देखी जा सकती है. हलाकि कंपनी के द्वारा लॉन्चिंग को लेकर कोई आधिकारिक जानकरी सामने नयी आयी है. लेकिन यह स्मार्टफोन अलकाटेल 6060 के मॉडल नंबर से लिस्टेड हो चूका है. जो यह दर्शाता है कि स्मार्टफोन जल्द ही ग्राहकों के लिए पेश किया जा सकता है. अलकाटेल के इस नए स्मार्टफोन काफी सारी खासियत है. लेकिन कंपनी ने इसकी कीमत को लेकर कोई बयान नहीं दिया है. अलकाटेल के इस नए स्मार्टफोन में यूजर को 5.2 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले पेश किया जायेगा.
लेटेस्ट एंड्राइड नुगट पर आधारित होगा.परफॉरमेंस की और ध्यान दे तो 3जीबी रैम मल्टीटॉस्किंग के लिए तथा स्नैपड्रैगन 625 चिपसेट से लेस है जो अल्काटेल स्मार्टफोन को बेहतर परफॉरमेंस के लिए बाध्य करता है. लेकिन आपको बता दे नयी लिस्टिंग में आयी जानकरी के मुताबिक 2जीबी रैम के साथ हेलियो पी 20 चिपसेट होने की बात सामने आयी है. वेब पर प्राप्त जानकारी की माने तो इसमें माली - 880 जीपीयू दिया जायेगा. अलकाटेल के नए स्मार्टफोन में कैमरा सेटअप के चलते 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है. मीडिया स्टोरेज के चलते 32 जीबी का इंटरनल सपोर्ट मौजूद होगा.
नीचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट और पसंद आने पर शेयर कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के लिये बने रहे एव स्टोरी शेयर करे.
स्लीप बॉट आपको दे फिट रखने के लिए दे एक बेहतर स्लीप एनालिसिस
#WatchNow: आपकी नींद का ख्याल रखे Sleep aS android