हिन्दू धर्म में भूतों से बचने के अनेक उपाय बताए गए हैं.आज हम आपको प्रेत बाधा से बचने के कुछ उपायो के बारे में बताने जा रहे है.
1-ऐसे स्थान पर न जाएं, जहां पर तांत्रिक अनुष्ठान होता हो. जहां पर किसी पशु की बलि दी जाती हो या जहां भी लोभान आदि के धुएं से भूत भगाने का दावा किया जाता हो. भूत भागाने वाले सभी स्थानों से बच कर रहें, क्योंकि यह धर्म और पवित्रता के विरुद्ध है.
2-नदी, पूल या सड़क पार करते समय भगवान का स्मरण जरूर करें. एकांत में शयन या यात्रा करते समय पवित्रता का ध्यान रखें. पेशाब करने के बाद धेला अवश्य लें और जगह देखकर ही पेशाब करें. रात्रि में सोने से पूर्व भूत-प्रेत पर चर्चा न करें. किसी भी प्रकार के टोने-टोटकों से बच कर रहें.
3-जो लोग भूत, प्रेत या पितरों की उपासना करते हैं, वह राक्षसी कर्म के होते हैं. ऐसे लोगों का संपूर्ण जीवन ही भूतों के अधीन रहता है. भूत-प्रेत से बचने के लिए ऐसे कोई भी टोने-टोटके न करें जो धर्म विरुद्ध हो. हो सकता है आपको इससे तात्कालिक लाभ मिल जाए, लेकिन अंतत: जीवन भर आपको परेशान ही रहना पड़ेगा.
गणेशजी पूरी करेगे आपकी धन की कामना