लखनऊ : समाजवादी पार्टी सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव के परिवार में अमर सिंह ने फुट डलवाई है। इस बात से भले ही अमर सिंह इनकार कर रहे हो लेकिन इस बात की चर्चा जहां यूपी की राजनीतिक गलियारों में है वहीं यादव परिवार भी अब सिंह पर शंका जाहिर कर रहा है। हालांकि अभी यह साफ नहीं हुआ है कि मुलायम सिंह के खिलाफ कोई कार्रवाई करेंगे या नहीं। बीते कुछ दिनों से मुलायम सिंह के परिवार की अंदरूनी लड़ाई सड़क पर आ गई है।
मुलायम ने जहां अपने छोटे भाई शिवपाल को सपा का प्रदेश अध्यक्ष का दायित्व सौंपा था वहीं इसके बाद मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी शिवपाल के पास से तीन अहम मंत्रालयों का प्रभार छीन कर अपने इरादे जाहिर कर दिये थे, लेकिन इसके बाद चाचा और भतीजे की यह लड़ाई सार्वजनिक रूप से बाहर आ गई। शिवपाल ने जहां मुलायम से दिल्ली जाकर मुलाकात की है वहीं सपा के महासचिव रामगोपाल यादव ने भी अखिलेश के पक्ष में बयान दिया है।
उन्होंने कहा है कि पार्टी नेतृत्व ने अखिलेश से अध्यक्ष का दायित्व वापस लेकर ठीक नहीं किया। इधर यह बात सामने आई है कि यादव परिवार में फुट डालने में अमर सिंह का हाथ है। अमर सिंह का नाम सामने आने के बाद यूपी की राजनीति में ओर अधिक हलचल हो गई है। अब देखना यह है कि अमर सिंह अपने बचाव में कुछ कहते है या फिर चुप्पी साधे रहते है।