इस्लामाबाद: आतंकवाद को पनाह देने को लेकर अमेरिका से लगातार मिल रही फटकार के बीच पाकिस्तान के विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ ने आरोप लगाया है कि अमेरिका भारत की भाषा बोल रहा है। आसिफ ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में कहा, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की इस्लामाबाद के खिलाफ हाल की टिप्पणियों से जाहिर है कि वह भारत की भाषा बोल रहे हैं। आसिफ राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित संसदीय समिति की बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने कहा, अमेरिका अफगानिस्तान में अपनी नाकामी के लिए पाकिस्तान को बलि का बकरा बना रहा है। ट्रंप आरोप लगा चुके हैं कि पाकिस्तान ने 33 अरब डॉलर की अमेरिकी मदद के बदले उसको धोखा और झूठ के सिवाय कुछ नहीं दिया है। अमेरिका से मदद लेने के बावजूद वह आतंकियों को पनाह देता रहा है।
संसदीय समिति की बैठक के बाद नेशनल असेंबली के अध्यक्ष अयाज सादिक ने कहा, अमेरिकी बयानों पर संतुलित प्रतिक्रिया की जरूरत है। अमेरिका से बातचीत में मुल्क की प्रतिष्ठा को बनाए रखना चाहिए। उन्होंने बताया कि संसदीय समित अगले सप्ताह फिर बैठक करेगी। बैठक में उपस्थित रक्षा मंत्री खुर्रम दस्तगीर ने कहा, ट्रंप के बयान से जाहिर है कि हमें समग्र रूप से इस स्थिति की समीक्षा करनी होगी। उन्होंने कहा कि सवाल यह है कि क्या अमेरिका ऐसे हालात पैदा कर देगा जिससे पाकिस्तान की हानि हो। इसको लेकर हमें तैयार रहना होगा, लेकिन अमेरिका से बातचीत जारी रखनी होगी।
अमेरिकी सांसदों ने की ट्रंप की सराहना
अमेरिका ने पाकिस्तान पर अपनाया कड़ा रुख
अब पाकिस्तान, चीन से लगाएगा सहायता की आस