अमेरिकी सांसदों ने की ट्रंप की सराहना

अमेरिकी सांसदों ने की ट्रंप की सराहना
Share:

वाशिंगटन: अमेरिका के शीर्ष सांसदों ने पाकिस्तान को 25.5 करोड़ डॉलर की सहायता रोकने के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के रूख की सराहना की है। सहायता रोकने का फैसला लेते हुए अमेरिका ने कहा है कि आतंकवाद के खिलाफ इस्लामाबाद की प्रतिक्रिया को देखते हुए यह कदम उठाया गया है।
सांसद डाना रोहरबशर ने भी पाकिस्तान की 'यथार्थवादी मूल्यांकन' को लेकर ट्रंप की सराहना की है। उन्होंने कहा है कि, ''पाकिस्तान सरकार आधुनिक सभ्यता और हिंसक धार्मिक कट्टरवाद दोनों पक्षों के बीच खेल में बनी रहती है। सांसद रिक नोलन ने भी पाकिस्तान पर ट्रंप के रूख की सराहना की है।

वही सीनेटर रैंड पॉल ने इस रूख पर ट्रंप के साथ अपनी सहमति जताते हुए मंगलवार को कहा था कि पाकिस्तान को मिलने वाली अमेरिकी सहायता रोकने के लिए वह संसद में एक विधेयक लाएंगे। उन्होंने कहा, ''मैं इस मुद्दे पर पूरी तरह से राष्ट्रपति ट्रंप से सहमत हूं। बता दे कि अमेरिका ने 2002 से पाकिस्तान को 34 अरब अमेरिकी डॉलर और सैन्य प्रतिपूर्ति की सीधे मदद की है। लेकिन पाकिस्तान अमेरिकी हितों को नहीं देख रहा है। व्हाइट हाउस ने यह आंकड़ा 33 अरब अमेरिकी डॉलर का बताया था।

पाक ने 15 साल तक बनाया हमें मूर्ख: ट्रम्प

अमेरिका ने पाकिस्तान पर अपनाया कड़ा रुख

JUD, FIF के चंदा लेने पर पाक ने लगाया प्रतिबंध

 

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -