दक्षिणी अफगानिस्तान में हुआ अमेरिकी हवाई हमला, महिला बच्चों सहित कई नागरिकों की मौत

दक्षिणी अफगानिस्तान में हुआ अमेरिकी हवाई हमला, महिला बच्चों सहित कई नागरिकों की मौत
Share:

काबुल: दक्षिणी अफगानिस्तान में इस सप्ताह अमेरिका के हवाई हमले में महिलाओं और बच्चों समेत कम से कम 23 नागरिक मारे गए है। जानकारी के अनुसार बता दें कि अफगानिस्तान के आम नागरिक 17 साल के संघर्ष का दंश अब भी झेल रहे हैं। इसके साथ ही अफगानिस्तान में संयुक्त राष्ट्र के मिशन ने एक रिपोर्ट में कहा गया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि पीड़ितों में बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे थे। वहीं हमले में कम से कम तीन लोग घायल भी हुए हैं। 

किम जोंग उन ने फ्रांस में लगा दी सेंध, हैरत में पड़ी सरकार

यहां बता दें कि यह हमला अशांत हेलमंद प्रांत में मंगलवार देर रात को अमेरिकी परामर्शकों के साथ काम कर रहे अफगान विशेष बलों और तालिबान लड़ाकों के बीच संघर्ष के दौरान हुआ। वहीं बता दें कि प्रांतीय अधिकारियों ने पहले कहा था कि हमले में एक परिवार के कई सदस्यों के मारे जाने की आशंका है। इसके साथ ही एक अधिकारी ने कहा कि कम से कम 18 नागरिक मारे गए, जिसकी पुष्टि नहीं की जा सकी थी। नाटो ने कहा कि वह घटना की जांच कर रहा है।

कोच पोवार का खत्म हो रहा कार्यकाल, भारतीय महिला क्रिकेट को विवादरहित भविष्य की उम्मीद

गौरतलब है कि घटनास्थल के समीप रहने वाले हाजी मोहम्मद ने बताया कि हमला तब हुआ जब तालिबानी आतंकवादी सुरक्षाबलों के साथ लड़ाई के दौरान एक घर में घुस गए। वहीं उन्होने बताया कि हमले में नौ आतंकवादियों के साथ कई नागरिक मारे गए। इसके अलावा संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट के अनुसार नागरिक अत्यधिक मुश्किलों का सामना कर रहे हैं। इस साल जनवरी से सितंबर की अवधि के दौरान 8,050 लोग मारे गए या घायल हो गए।


खबरें और भी 

श्रीलंका संसद का बड़ा फैसला, अब मंत्री नहीं कर सकेंगे राजकोष का इस्तेमाल

 राम मंदिर बना तो मचा देंगे तबाही, सारे मुसलमान लड़के हैं तैयार- जैश-ए-मोहम्मद

नाइजीरिया: बोर्नो राज्य में बोको हराम ने फिर उगला जहर, तीन सिपाहियों को उतारा मौत के घाट

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -