वाशिंगटन: साउथ कैलिफोर्निया में नए साल के अवसर पर आयोजित होने वाले रोज परेड पर अमेरिका में रहने वाले सिख ‘लंगर सेवा’ की झांकी का आयोजन करेंगे. अमेरिका के इस 129 साल पुरानी परंपरा को औपचारिक रूप से ‘टूर्नामेंट ऑफ रोजेज’ के नाम से जाना जाता है. इसमें करीब 10 लाख आगंतुक शामिल होते हैं . इसका पूरे अमेरिका में सीधा प्रसारण किया जाता है. सिख कोएलिशन नामक एक संगठन ने बताया कि झांकी के आयोजन से पंजाब की खासियत दर्शकों तक पहुंचेगी.
झांकी में एक लंगर हॉल में 90,959 फूलों और 500 पाउंड वजन की सब्जियों को दिखाए जाने की संभावना है. झांकी में एक खूबसूरत ईंटों की दीवार भी दिखायी जाएगी, इस पर एक संगमरमर का गुंबद होगा और दरबार साहिब में पाये जाने वाले नक्काशीदार गुंबदें भी नजर आएंगी.यह लगातार चौथा साल होगा जब कैलिफोर्निया में लोकप्रिय रोज परेड में सिख की एक झांकी शामिल होगी. चौथे वर्ष झांकी की तैयारी की जिम्मेदार संभाल रहे सिख समिति के एक सदस्य भजनीत सिंह ने बताया, ‘‘कैलिफोर्निया में मेरा हमेशा से एक सपना रहा है कि टूर्नामेंट ऑफ रोजेज परेड में सिख की एक झांकी देंखे.’’
अकेले नहीं कर सकेंगे माउंट एवेरस्ट की चढ़ाई
नए साल के जश्न में यहां सुरक्षित रहेंगी महिलाएं
मैनचेस्टर की 12 मंज़िला इमारत में भीषण आग