शनिवार को दिल्ली में आयोजित राष्ट्रमंडल निशानेबाजी चैंपियनशिप में भारत के खाते में एक और मैडल आया है, भारत की अंजुम मुदगिल ने इस प्रतियोगिता में महिलाओं की 50 मीटर राइफल प्रोन स्पर्धा में ब्रॉन्ज पदक अपने नाम किया है. इससे पहले भी अंजुम 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में रजत पदक जीत चुकी है. शनिवार को उन्होंने दूसरा पदक अपने नाम कर लिया है.
उल्लेखनीय है कि अंजुम मुदगिल ने 50 मीटर राइफल प्रोन स्पर्धा में ब्रॉन्ज पदक जीता है. अंजुम ने 60 शॉट में 616.7 का स्कोर बनाया. इस प्रतियोगिता में जेनिफर मैकिनटोश (620.7) पर स्वर्ण पदक जीता. स्कॉटलैंड की सियोनाइड मैकिनटोश ने 619.9 का स्कोर किया और रजत पदक विजेता रही. पुरुषों की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल स्पर्धा में पहले स्थान पर गुरप्रीत सिंह(288), दूसरे स्थान पर नीरज कुमार(286) और तीसरे स्थान पर अनिश भानवाला(285) रहे.
बता दे कि भारत ने इस साल अंतराष्ट्रीय निशानेबाजी में अच्छा प्रदर्शन किया है. इससे पहले जीतू रॉय और हिना सिद्धु ने भी कम्बाइन प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक अपने नाम किया था. भारतीय खिलाड़ियों का शूटिंग की ओर ध्यान आकर्षित हुआ है जिससे आने वाले समय में भी भारतीय टीम का अच्छा प्रदर्शन देखने को मिलेगा.
फ़ाइनल से बाहर हो गए भारतीय निशानेबाज