हाल ही इंटरनेशल कोर्ट ऑफ़ जस्टिस में कुलभूषण मामले में मिली भारत की सफलता के बाद पाकिस्तान का काला सच दुनिया के सामने आ गया है. ऐसे में वह बौखला गया है, क्योकि हर तरफ से पाकिस्तान को आज कूटनीतिक और सामरिक मोर्चों पर हार का सामना ही करना पड़ रहा है.
हाल ही में पकिस्तान ने अपनी काली शक्ल की छुपाने के लिए भारत के खिलाफ एक और झूठा आरोप लगा दिया है. पाकिस्तान का कहना है कि भारत न्यूक्लियर सप्लायर्स ग्रुप के तहत शांतिपूर्ण मकसद के लिए मिले न्यूक्लियर मटीरियल का इस्तेमाल हथियार बनाने में कर रहा है.
लेकिन सभी जानते है कि भारत ही सबसे ज्यादा शांतिप्रिय देश है. जो इल्जाम पाकिस्तान भारत पर लगा रहा है. वह किसके लिए सही है यह सभी अच्छे से जानते है. जानकारी दे दे कि पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नफीस जकारिया ने कहा कि सिविल न्यूक्लियर डील और एनएसजी की छूट के तहत आयात किए जाने वाले न्यूक्लियर फ्यूल, इक्विपमेंट्स और तकनीक को भारत गलत कार्यो में लगा रहा है. वह अपने लिए हथियार बना रहा है अब यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि भारत पाकिस्तान को इस बात का क्या जबाब देता है.
कल होगा चुनाव आयोग की और से EVM और VVPAT मशीन का डेमो
सीमेंट कम्पनी के गार्ड को सलमान इसलिए कराएंगे अबू धाबी में शॉपिंग
भाई बनकर करता रहा पांच साल तक दुष्कर्म
जुर्म के आगे UP में टिक ना सके पुलिस अधिकारी,हुए भारी तबादले