एक और नीरव मोदी, इस बार रकम तीन हज़ार करोड़

एक और नीरव मोदी, इस बार रकम तीन हज़ार करोड़
Share:

पंजाब नेशनल बैंक में घोटाले की रकम है ग्यारह हजार करोड़ से ज्यादा है और अब एक और घोटाला होने की कगार पर है जो लगभग 3000 करोड़ का होगा. उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर में एक ऐसा ही मामला संभावित है. कानपुर के व्यापारी विक्रम कोठारी पर आरोप है कि उन पर पांच राष्ट्रीय बैंकों की करीब 3000 करोड़ की देनदारी बाकि है और कोठारी ने अब तक एक पैसा भी नहीं चुकाया है बावजूद इसके कोठारी खुलेआम घूम रहे हैं . विक्रम कोठारी पर आरोप है कि इन्होंने बैंक के आला अधिकारियों के साथ मिल कर सम्पत्तियों की कीमत ज्यादा दिखाकर करोड़ों का लोन ले रखा है और अब चुकता करने से मुकर गये.

कानपुर के पॉश तिलक नगर इलाके मे आलीशान बंगले मे रहने वाले विक्रम कोठारी रोटोमैक पेंस के मालिक हैं. कानपुर यूनियन बैंक के मैनेजर पीके अवस्थी ने बताया कि हमारी बैंक का 482 करोड़ रुपये विक्रम कोठारी पर बाकी हैं. हमारा यह लोन उन्होंने 2012 में लिया था. अब उनका खाता एनपीए हो गया है. उनसे वसूली को हम लोग प्रयास कर रहे हैं.  


विक्रम कोठारी की कहानी-

2012  में अपनी कंपनी रोटोमैक के नाम पर सबसे पहले इलाहबाद बैंक से 375 करोड़ का लोन लिया.
इसके बाद यूनियन बैंक से 432 करोड़ का लोन लिया. 
इंडियन ओवरसीज बैंक से 1400 करोड़, 
बैंक ऑफ इण्डिया से लगभग 1300 करोड़ 
बैंक ऑफ बड़ौदा से 600 करोड़ रुपये का लोन लिया
उनकी रोटोमैक कम्पनी पर भी ताला लग गया. 
बैंकों ने विक्रम कोठारी के सभी लोन के सभी खातों को एनपीए घोषित कर दिया.

सनसनीखेज़ खुलासा: PNB महाघोटाले में हुस्न का मायाजाल

ग्लोबल डायमंड कारोबार का गढ़, भारत

नीरव से जेवर खरीदी में सिंघवी की पत्नी भी उलझी

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -