हिंदी सिनेमा के दिग्गज कलाकार अनुपम खेर की फिल्म 'द बिग सिक' हाल ही में ऑस्कर के नॉमिनेशन में जा चुकी है. जिसके चलते अनुपम का कहना है कि, इस रत्न जैसी फिल्म का हिस्सा बनने पर उन्हें गर्व है. हाल ही में अनुपम ने ट्विटर के जरिये अपनी ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा कि, "एमिली वी. गॉर्डन और कुमैल नानजियानी को 'द बिग सिक' के लिए सर्वश्रेष्ठ मौलिक पटकथा के लिए ऑस्कर नामांकित होने की बधाई, इसलिए इस शानदार फिल्म का हिस्सा बनने पर गर्व है."
बता दे कि, इस फिल्म में अनुपम के अलावा नानजियानी, जोए काजन, हॉली हंटर, रे रोमानो और अदील अख्तर जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं. यह फिल्म नानजियानी और गॉर्डन के बीच वास्तविक जीवन के रोमांस पर आधारित है. इस ख़ास मौके पर प्रियंका चोपड़ा विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थीं. इस फिल्म को माइकल शोवाल्टर द्वारा निर्देशित और नानजियानी ने तैयार किया है.
जानकारी के लिए बता दे कि, अनुपम खेर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है आजकल वह आये दिन कुछ न कुछ शेयर करते रहते है. अनुपम खेर ने अपने फिल्मी करियर की शुरूआत फिल्म 'आगमन' से की थी. इसके बाद उन्होंने तकरीबन 100 से ऊपर फिल्मों में काम किया. उन्होंने कई छोटी-बड़ी फिल्मों में काम किया. उन्हें फिल्म 'डैडी' के अलावा 'मैंने गांधी को नहीं मारा' के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी मिल चुका है.
ये भी पढ़े
खुद को खुदगर्ज मानती है किम कार्दशियां
इस फिल्म में बाप-बेटी का किरदार निभाएंगे अनिल और सोनम
पहले अक्षय की 'बेबी' का नाम था 'अय्यारी'
बॉलीवुड और हॉलीवुड से जुडी चटपटी और मज़ेदार खबरे, फ़िल्मी स्टार की जिन्दगी से जुडी बातें, आपकी पसंदीदा सेलेब्रिटी की फ़ोटो, विडियो और खबरे पढ़े न्यूज़ ट्रैक पर