एंड्राइड पर बढ़ती एप्प और हमारी जरुरत को ध्यान में रखकर बनायी जाती है, कुछ एप्प हो सकता है कि आपके लिए उपयोगी होती है तथा कुछ एप्प आपके मोबाइल पर ऐसी होती है जिसका आप एक बार यूज़ करने के बाद दुबारा देखती ही नहीं, आपके मोबाइल में तो स्पेस लिमिटेड है, तो आप इतनी सारी एप्प और अपने स्मार्टफोन में स्पेस को कैसे चेक कर पायेगे.
App2SD एप्प आपको हेल्प करेगी, अपनी टेम्प फाइल को डिलीट करने में और आपके फ़ोन में चल रहे बैकग्राउंड एप्प को बंद करके आप अपनी स्पीड को बड़ा सकते है, साथ में ये आपकी एप्प को sd कार्ड में ट्रांसफर भी कर देती है जिससे आपको फ़ोन मेमोरी में स्पेस मिल सके.
आपको ये तो पता है कि आप अपने स्मार्टफोन के स्टोरेज को बड़ा तो नहीं सकते मगर आप अपने फ़ोन से बेकार की एप्प को फ्रीज़ या अनइंस्टॉल कर सकते है, अगर आप चाहे तो तस्वीरों और विडियो को क्लाउड पर डालकर डिवाइस से डिलीट भी कर सकते है. App2SD एक फ्री एप्प है आप गूगल पर जाकर इस डाउनलोड कर सकते है, बेहतर रिव्यु के साथ उपलब्ध है, आप इसे एक बार इनस्टॉल करके जरूर देख सकते है.
आपका अनुभव शेयर करे हमारे साथ, कमेंट करे निचे दिये बॉक्स में और निचे दी हुई अन्य स्टोरी भी पढ़े.
Uber की नई तकनीक से बढ़ेगी सुरक्षा, ड्राइवर को भेजनी होगी सेल्फी !
Battery Doctor app ये है आपकी Battery का Doctor.