टेक्नोलॉजी के दिग्गज और आईफोन निर्माता कंपनी एप्पल ने चीन की एक बैटरी निर्माता कंपनी के साथ मिलकर गुप्त रूप से ऑटोमेटिव बैटरी अनुसन्धान के विकास के लिये कार्य कर रही है. दावा में इस बात की और संकेत किया जा रहा है कि कंपनी अपनी इलेक्ट्रॉनिक कार लाने की योजना बना रही है. वैसे आपको बता दे कंपनी ने इस बात को लेकर कोई जानकारी नहीं दिया है.
एक और अन्य रिपोर्ट की माने तो कपर्टिनों की यह टेक्नोलॉजी चीन के फुजियान प्रान्त की दिग्गज कंपनी कंटेंपररी एंपेरेक्स टेक्नॉलजी लि. (सीएटीएल) के साथ गुप्त रूप से समझौते के आधार पर काम कर रही है. आपको बता दे की दोनों कंपनियां बैटरी के क्षेत्र में साथ मिलकर काम कर रही है. कंपनी 2013 में कार परियोजना के साथ वहाँ उद्योग में कदम रखने की बात कही थी. इसके अलावा करो के लिये सेल्फ ड्राइविंग सॉफ्टवेयर बनाने के लिये सिमित है.
नीचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट और पसंद आने पर शेयर कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के लिये बने रहे एव स्टोरी शेयर करे.
ये है 5000 रूपये से कम कीमत वाले 4जी स्मार्टफोन, क्या आपने देखे है.
Samsung का नया स्मार्टफोन जे 7 एनएक्सटी 23 अगस्त तक भारत में लांच हो सकता है, स्पेसिफिकेशन जानिए
अब गूगल मैप से भी ले पायेगे अंतरिक्षयान का अनुभव