ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड के बीच मैच में रविवार को ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में मजबूत स्कोर बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया है. बल्लेबाज शॉन मार्श ने शतक लगाकर टीम को एक बड़ा स्कोर बनाने में मदद की. मार्श का टेस्ट मैचों में यह पांचवा शतक है, इस मैच में वह 126 रन बनाकर नाबाद रहे है.
शॉन मार्श ने छठे विकेट के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज टिम पेन के साथ 85 रन की साझेदारी की जिसमे टिम पेन ने 57 रन बनाए है और आठवें विकेट के लिए पैट कमिन्स के साथ 99 रन की साझेदारी की जिसमे कमिन्स ने 44 रन बनाए है. ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में आठ विकेट के नुकसान पर 442 रन बनाकर समाप्त घोषित की थी. इंग्लैंड ने इसके जवाब में दिन का खेल ख़त्म होने तक एक विकेट के नुकसान पर 29 रन बनाए थे. बारिश के कारण मैच काफी बांधित रहा था.
बता दे कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी मिशेल स्टार्क ने मार्क स्टोनमैन को 18 रन पर ही पगबाधा आउट कर दिया था. अभी तक इंग्लैंड आस्ट्रेलिया से 413 रन पीछे है. शॉन मार्श ने इस मैच का आकर्षण रहे, उन्होंने 231 गेंदों में 15 चौके और एक छक्के की मदद से 126 रन का स्कोर किया था.
एशेज: ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान, इस खिलाड़ी की हुई सालो बाद वापसी
HWL फाइनल- इंग्लैंड ने 3-2 से भारत को हराया
लड़का बनकर नाबालिगों को देती थी रेप की धमकी