आज यानी 29 अप्रैल को भारत के बेमिसक खब्बू गेंदबाज आशीष नेहरा का जन्म दिन है. आशीष का जन्म 29 अप्रैल 1979 को दिल्ली शहर में दीवान सिंह नेहरा, और सुमित्रा नेहरा के घर हुआ. परिवार में उनके साथ छोटा भाई भानु नेहरा और उनकी पत्नी रूश्मा नेहरा हैं. आशीष के छोटे भाई एक फूड फ्रेंचाइजी के ओनर हैं. आशीष नेहरा की पत्नी रेशमा हमेशा से उनके लिए प्रेरणा रही है उनके दो बच्चे है एरियाना और आरुष. नेहरा ने वर्ष 1999 में अपने इंटरनेशनल करियर का आगाज किया था. नेहरा का करियर चोटों के कारण बुरी तरह प्रभावित रहा है, यही कारण है कि उन्होंने अपने 18 साल लंबे करियर में केवल 17 टेस्ट, 120 वनडे और 26 टी20 मैच खेले हैं. आशीष नेहरा ने अपने टेस्ट क्रिकेट की शुरुआत 24 फ़रवरी 1999 को श्री लंका की खिलाफ की. 24 जून 2001 को ज़िम्बाब्वे के खिलाफ उन्होंने पहला ODI खेला. वही आशीष ने अपना पहला T20 मैच 9 दिसंबर 2009 में श्रीलंका के खिलाफ खेला.
आशीष के आईपीएल करियर की बात करें तो 2008 में वह मुंबई इंडियंस की तरफ से खेले और 2009 में उन्हें Delhi DareDevils के लिए चुना गया. इसके बाद 2011 में उन्हें Pune Warriors India ने ख़रीदा. 2014 में नेहरा को चेन्नई सुपरकिंग्स ने ख़रीदा. आईपीएल 8 में उन्होंने अपनी बोलिंग का शानदार प्रदर्शन किया और 16 मैचों में 22 विकेट्स लिए और सबसे ज्यादा विकेट्स लेने वाले गेंदबाज़ों में से एक बने. 2016 के आईपीएल ऑक्शन में Sunrisers Hyderabad ने आशीष नेहरा 5.5 करोड़ में ख़रीदा. आशीष नेहरा के रिकार्ड्स की बात करें तो किसी भी भारतीय गेंदबाज़ द्वारा वर्ल्ड कप में बेहतरीन प्रदर्शन करने का रिकॉर्ड आशीष नेहरा के पास है, उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 2003 वर्ल्ड कप में 23 रन देकर 6 विकेट लिए. इसके इलावा नेहरा पहले ऐसे भारतीय गेंदबाज़ हैं जिन्होंने one day internationals में 2 बार 6 से ज्यादा विकेट्स लिए.
ऐसा नहीं है कि उनकी प्रतिभा पर किसी को कोई शक था, लेकिन फ़िटनेस उनकी दुश्मन बनी हुई थी. वैसे आशीष नेहरा ने मीडिया में हमेशा अपने-आपको दूर रखा है. यहां तक कि उन्होंने बांग्लादेश के ख़िलाफ़ मैच से पहले कहा कि वह आज भी अपने पुराने मोबाइल के साथ ही खुश हैं और वह फेसबुक और ट्विटर पर भी नहीं हैं. अब उनका उद्देश्य युवा खिलाड़ियों को अपने अनुभव से मार्गदर्शन देना है, जैसा कि तब देखने में भी आया जब बांग्लादेश के ख़िलाफ़ सांस रोक देने वाले आखिरी ओवर में वह हार्दिक पांड्या और पूर्व कप्तान धोनी से लगातार बात करते रहे थे. आशीष फ़िलहाल क्रिकेट कमेंटेटर के रूप में अपनी दूसरी पारी का आगाज कर चुके है.
दिल्ली की तरफ से खेलगा यह अफ्रीकी बॉलर
नीरज चोपड़ा को मिल सकता है खेल रत्न