भारत के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने इंडियन प्रीमियर लीग में शानदार प्रदर्शन करने वाले तेज गेंदबाज उमेश यादव को ‘सिंगल स्टम्प ’ पर गेंदबाजी पर फोकस करने की सलाह दी है जिसे उमेश ने मान लिया है और वे इसका अभ्यास भी कर रहे है रहे हैं. इस बारे में उमेश यादव ने कहा ,‘हम सभी को पता है कि आशीष नेहरा को तेज गेंदबाजी की कितनी जानकारी है. इस साल आईपीएल के दौरान मैने उनके साथ काफी समय बिताया. उन्होंने मुझे तकनीक को लेकर कई सलाह दी. आईपीएल के दौरान भी मैने उन पर अमल किया.’
उन्होंने कहा ,‘आशीष पाजी ने मुझे कहा कि सटीक गेंदबाजी के लिये सिंगल स्टम्प पर गेंदबाजी का अभ्यास करो. मैंने एसजी टेस्ट और डयूक्स दोनों से ऐसा किया.’
उन्होंने कहा ,‘चूंकि आउटस्विंगर मेरी स्टाक गेंद है तो मैं इसे आफ स्टम्प के पास डालने की कोशिश करता हूं. नेहरा ने मुझे कहा कि हर तरह की पिच पर नयी गेंद से समान लैंग्थ रखना जरूरी है . बहुत कुछ करने की कोशिश में गड़बड़ हो जाती है.’
उन्होंने कहा ,‘मैंने एक चीज महसूस की है. यदि आप बहुत इनस्विंगर नहीं भी डालते हैं लेकिन उस पर काम करते हैं तो बहुत अच्छा है. मैं इससे बल्लेबाजों को और परेशान कर सकता हूं.’
कोच ने किया महिला एथलीट का रेप
जब सचिन बने राम और सहवाग हनुमान
बॉल टेम्परिंग में स्मिथ मुझे भी करना चाहते थे शामिल..