कभी कभी किसी गलत जगह या रात्रि के समय में अकेले निकलने के कारन हमारा शरीर बहुत प्रेत के वश में हो जाता है.हिन्दू धर्म में भूतों से बचने के अनेक उपाय बताए गए हैं.
1-बहुत प्रेत से बचाव करने के लिए हमेशा अपने गले में ॐ का लोकेट या रुद्राक्ष की माला पहने.इसके अलावा घर के मुख्य द्वार पर त्रिशूल लगाने से भी बहुत प्रेत घर के अंदर नहीं आ पाते है.
2-अगर आपको प्रेत बाधा हुई है तो रात को किसी मंदिर में जाकर लौंग और कपूर को जलाने से भी बुरी आत्मा का साया हट जाता है.
3-भूतों को अपने घर से दूर रखने के लिए धतूरे के पौधे को घर के मिट्टी वाले भाग मे इस प्रकार से दबा दें की जड़ बाहर दिखाई दें और पौधा भूमि के अंदर रहे.
4-भूत बाधा से निवारण के लिए रोज गणेश जी के मंदिर मे एक सुपारी चढ़ाये,इसके अलावा रोज एक कटोरी चावल ग़रीबो को दान करें. अगर आप लगातार एक साल तक ऐसा करेंगे तो भूत बाधा से हमेशा के लिए मुक्ति मिल जाएगी.
5-अपने घर को भूत प्रेत से मुक्त रखना चाहते है तो अशोक के पेड़ के सात पत्ते तोड़कर अपने घर के मंदिर मे रखे.रोज इन पत्तो की पूजा करे.पत्तो के सूख जाने पर उन्हे पीपल के पेड़ के नीचे रख दीजिए. कहते हैं ऐसा करने से नज़र दोष हैट जाती है और प्रेत बाधा से मुक्ति मिलती है.
वास्तु की मदद से पाए चैन भरी नींद
जानिए वास्तु के अनुसार कैसा हो आपके घर का फर्नीचर
पानी की गलत दिशा बदल सकती है अपकी किस्मत