स्पिनरों की कब्रगाह में अश्विन की फिरकी का जादू

स्पिनरों की कब्रगाह में अश्विन की फिरकी का जादू
Share:

दिल्ली: टीम इंडिया को दूसरे दिन छह मे से तीन महत्वपर्ण सफलता दिलवाने वाले स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अपना शानदार प्रदर्शन उस पिच पर किया जहां अक्सर तेज गेंदबाजों का बोलबाला रहा हैं. मैच के दौरान स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने उम्दा प्रदर्शन करके सभी का दिल जीत लिया है.

दूसरे टेस्ट के पहले दिन के अतिंम सत्र में जब अश्विन से परिस्थितियों के बारे पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैं यहां कभी टेस्ट खेला नहीं इसलिए मुझे इस बारे में कुछ पता नहीं था. सुबह के सत्र में यहां गेंद स्पिन कर रही थी लेकिन बाद में टर्न नहीं मिला. मैं दक्षिण अफ्रीका में टीम इंडिया के इतिहास को भूलकर यहां पर खेल रहा था और मैं ऐसे ही आगे बढ़ना चाहता हूं.''

गौरतलब हैं कि दक्षिण अफ्रीका में शेनवार्न, अनिल कुंबले और मुरलीधरन के आलावा कोई भी स्पिनर अपनी छाप नहीं छोड़ पाया हैं. अपने साथी स्पिनर जडेजा के बारे में सवाल पर उन्होंने कहा कि दूरदर्शिता बहुत अच्छी अध्यापक होती है. मुझे लगा था कि पिच पर स्पिन होगा लेकिन यह बहुत ज्यादा नहीं होगा. पिच स्लो है और उसमें बाउंस है. दोनों टीमें चार तेज गेंदबाजों के साथ खेल रही हैं और मैं यही कह सकता हूं कि दोनों एक जैसी स्थिति में है। मैच के अंत में देखते हैं क्या होता हैं.''

विराट को लेकर सहवाग का बड़ा बयान

सेंचुरियन टेस्ट: दूसरे टेस्ट से भी रहाणे का पत्ता साफ

साउथ अफ्रीका में खिलाड़ियों के नहाने पर पाबन्दी

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -