आसुस ज़ेनफोन 3 ज़ूम स्मार्टफोन में काफी कुछ है, कंपनी ने अपने स्मार्टफोन में 5.5 इंच का फुल HD के साथ एमोलेड डिस्प्ले, रिजोलुशन 1080x1920 पिक्सल दिया हुआ. डिस्प्ले ग्लास की सुरक्षा के लिए कॉर्निग गोरिल्ला ग्लास दिया हुआ है.
कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रेगों 625 प्रोसेसर दिया हुआ है. कंपनी का यह स्मार्टफोन पतला एव हल्का बताया जा रहा है. इस स्मार्टफोन का वजन 170 ग्राम एव 7.9 मिलीमीटर है. पिछले ज़ेनफोन ज़ूम वेरिएंट की तरह ज़ेनफोन 3 ज़ूम भी एक पॉवर बैंक कि तरह काम कर सकता है. दूसरे स्मार्टफोन को चार्ज करने के लिए.
कंपनी के इस स्मार्टफोन में ड्यूल कैमरा सेटअप है जिसमे 12 मेगापिक्सल व 12 मेगापिक्सल दिया है. इसके अलावा 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है.
निचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के किये बने रहे एव स्टोरी शेयर करे
एक्ससिटेल इंटरनेट सर्विस प्रदाता के इंटरनेट प्लान !
Excitel के साथ अनलिमिटेड डाटा उपयोग में ले बिना FUP की चिंता के !