कभी कभी ऐसा होता है की आपके घर में हमेशा अशांति बनी रहती है घर में हमेशा कलह का माहौल बना रहता है, घर में बरकत नहीं होती है. ये सभी समस्याए घर में मौजूद वास्तुदोषों के कारण हो सकती है, पर आज हम आपको वास्तुदोष दूर करने से कुछ उपायों के बारे में बताने जा रहे है जिनसे आप बिना तोड़-फोड़ किए कर सकते है और वास्तुदोष से छुटकारा पा सकते हैं.
अगर आपके घर में वास्तुदोष है तो इसे दूर करने के लिए अपने घर के मुख्यद्वार पर तीन मोर पंख स्थापित करें. इन मोरपंखों को लगाने के बाद इनके नीचे भगवान गणेशा का चित्र या छोटी प्रतिमा स्थापित करनी चाहिए.
2- यदि आपका पूजाघर गलत दिशा में बना हुआ है तो यहाँ के वास्तुदोष को दूर करने के लिए पूजा घर को मोर पंखों से सजाएं, और पूजाघर में लगे सभी मोर पंखों को कुमकुम का तिलक करके मंदिर में शिवलिंग की स्थापना करें. ऐसा करने से आपके पूजा घर का दोष मिट जाएगा,
3- किचन के वास्तुदोष को मिटाने के लिए अपने किचन में दो मोर पंख लगाए, इस बार का ध्यान रखे की मोरपंख को कभी भी चूल्हे के पास स्थापित ना करे, मोरपंखों के नीचे मौली बांध लें, और गंगाजल से अभिमंत्रित करें.
4- बैडरूम का वास्तुदोष मिटाने के लिए बैडरूम में सात मोर पंखों के गुच्छे स्थापित करें, और इन सभी मोरपंखों को मौली के साथ बांधकर इनके ऊपर कौडिय़ां बांध दे, मोरपंख को अपने सिराहाने की ओर से स्थापित करें,
घर में बरकत लाता है सुलेमानी हकीक
पर्स में पीपल के पत्ते को रखने से दूर हो जाती है धन की कमी
जानिए क्या है तुलसी के पौधे को लगाने की सही दिशा