नई दिल्ली : बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर की मुश्किल एक बार फिर बढ़ सकती है क्योंकि उनके मामले में सुप्रीम कोर्ट ने एमिकस क्यूरी से यह पूछा है कि ठाकुर ने लोढ़ा कमेटी की सिफारिशों के मामले में झूठ बोला है या नहीं। गौरतलब है कि अनुराग ठाकुर ने बीते दिनों सुप्रीम कोर्ट में अपना हलफनामा पेश किया था।
बताया गया है कि इस हलफनामे में ठाकुर ने यह कहा था कि मैंने शशांक मनोहर से अध्यक्ष होने के नाते ही राय जानने का प्रयास किया था। जानकारी मिली है कि क्यूरी ने कोर्ट को यह साफ बता दिया है कि ठाकुर ने सिफारिशों के मामले में झूठ बोला है। बताया गया है कि एमिकस क्यूरी ने कोर्ट से यह कहा है कि क्यूरी ने शंशाक मनोहर से बात की है और उन्हांेने बताया है कि ठाकुर ने उनसे आईसीसी की बैठक के बारे में जानकारी ली थी।